हमारा गांव-स्वच्छ गांव अभियान की शुरुआत
मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे में मंगलवार को सात दिवसीय 'हमारा गांव-स्वच्छ गांव' अभियान की शुरुआत की गई।अभियान के पहले दिन उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी,तहसीलदार सुबोध सिंह,सरपंच पूजा चन्द्रवाल व ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल प्रजापति ने पंचायत चौक से सब्जीमंडी व तेजाजी चौक तक का जायजा लिया और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।इस दौरान सफाई कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई की गई।नालियों को पट्टी आदि से नहीं ढकने के निर्देश भी दिए गए।अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की गई।