लड़की को बहला, फुसला कर भगा ले जाने के मामले में शीघ्र कार्यवाई को वैष्णव समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा!
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी सेवा समिति बिजयनगर व केकडी एवं गुलाबपुरा के पदाधिकारियों ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में शीघ्र कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन ,मुख्यमंत्री के नाम, डीवाईएसपी एवं थानाधिकारी विजयनगर को सौपा गया! ज्ञापन में बताया कि , कुछ दिनों पूर्व अपहरण की गई समाज की बालिका को सकुशल वापस लाने की मांग की व प्रशासन कठोर से कठोर कार्यवाही कर, तुरंत प्रभाव से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर ,समाज की बालिका को सुरक्षित वापस लाने की मांग की गई! वैष्णव समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त ने नाबालिग लड़की को फोन पर वार्तालाप कर, झांसे में लेकर ,अपहरण किया गया है! ज्ञापन देने वालों में केकड़ी छात्रावास के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव, बिजयनगर अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, गुलाबपुरा अध्यक्ष महंत जगदीश दास वैष्णव, किशोर वैष्णव, रामस्वरूप वैष्णव, गोपाल वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव, महंत ऋषिकेश वैष्णव, बद्री दास वैष्णव ,हनुमान प्रसाद वैष्णव, रघुवीर वैष्णव ,विशाल वैष्णव ,डालचंद वैष्णव, महावीर वैष्णव ,बनवारी वैष्णव सहित मौजूद थे।