गुलाबपुरा भारत विकास परिषद शाखा ने शहरी क्षेत्र में प्रान्त स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया!
सोमवार, 28 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा ने शहरी क्षैत्र में प्रांत स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया गया।
भारत विकास परिषद राजस्थान (मध्य प्रांत )के ब्यावर में हुए प्रांतीय अधिवेशन में भारत विकास परिषद गुलाबपुरा को वर्ष पर्यन्त किए गये सेवा व संस्कार के सराहनीय कार्यों हेतु प्रांत स्तर पर तीसरा स्थान प्रदान किया गया । राष्ट्रीय एवं प्रातीय पदाधिकारीयों के हाथों अध्यक्ष सुधीर पारीक, उपाध्यक्ष अशोक अजमेरा, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा, महिला प्रमुख पिकि शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष महावीर सोनी,सह सचिव दिनेश छतवानी,मंजू लक्षकार, सेवा प्रमुख भगवती मूंदड़ा एवं प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल,पूर्णा पारीक ने पुरस्कार व अभिनन्दन पत्र प्राप्त किए। अध्यक्ष सुधीर पारीक ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए बताया कि यह पुरस्कार परिषद के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है। अगले वर्ष और अधिक सेवा में संस्कार के कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।