खैराडिया स्कूल में वाटर कूलर भेंट
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराडिया में भामाशाह रंग लाल गुर्जर,कमलेश गुर्जर और प्रहलाद गुर्जर ने अपने पिता स्वर्गीय कंवरा गुर्जर की स्मृति में 40,000/-रूपयों की लागत का वाटर कूलर भेंट किया। विद्यालय परिवार एवं अतिथियों द्वारा भामाशाह रंग लाल गुर्जर एवं उनके भाइयों का माला पहना व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। भामाशाह अभिनन्दन समारोह में भोपतपुरा प्रधानाचार्य शिवचरण गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा, नन्दलाल दरोगा, प्रहलाद मेघवाल, ओमप्रकाश धोबी, तेजभान गोयनका, गोवर्धन लाल मीणा विद्यालय परिवार एवं खैराडिया ग्रामवासी मौजूद रहे।