आग से जला सामान, विधायक आक्या व सरपंच शर्मा ने दी आर्थिक सहायता।
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
आग से जला सामान, विधायक आक्या व सरपंच शर्मा ने दी आर्थिक सहायता
मेवाड़ न्यूज़ बस्सी/बिजयपुर- चित्तौड़गढ़ जिले के बिजयपुर में पिछले दिनों बिजयपुर निवासी भैरु लाल माली के घर पर शार्ट सर्किट से आग लगी थी। जिससे अपनी बहन के मायरे के कपड़े और घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया, जिसकी जानकारी मिलने पर बिजयपुर सरपंच श्याम लाल शर्मा द्वारा दुःख प्रकट करते हुए परिवार से मिलकर भैरू माली को आर्थिक सहायता के रूप में ₹11000 की राशि हाथों हाथ दी। साथ ही सरपंच शर्मा ने चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा परिवार को ₹15000 की सहायता दिए जाने की जानकारी दी। सरपंच शर्मा ने और भी परिवारो द्वारा सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सरपंच श्याम लाल शर्मा, पूर्व प्रधान राव नरेंद्र सिंह, उपसरपंच रघुवीर सिंह, वार्ड मेंबर बनवारी माली, राजू पाराशर, रूप लाल रेगर, पप्पू शर्मा, शंभू शर्मा, मुकेश खटीक, अमरनाथ आदि ने विधायक चंद्रभान आक्या व सरपंच शर्मा को धन्यवाद दिया।
मेवाड़ न्यूज बस्सी/ बिजयपुर से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट