कोविड सहायकों को नियमितीकरण करने की विधायक सांखला ने विधानसभा में मांग रखी!
शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने विधानसभा में कोविड सहायकों को नियमितीकरण को लेकर रखी मांग।
शुक्रवार को 15 वी विधानसभा के सप्तम सत्र में क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने नियम 50 के अंतर्गत स्थगन प्रस्ताव के तहत विधानसभा के पटल कोविड-19 स्वास्थ्य सहायको को नियमितीकरण की मांग कर रखी।
विधायक सांखला ने बताया कि राजस्थान में 25000 कोविड-19 स्वास्थ्य सहायक पिछले 9 माह से लगातार कोरोना न्यू मलेरिया वैक्सीनेशन चिरंजीवी योजना एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों में लगातार अपनी सेवाएं राज्य सरकार को दे रहे हैं और भविष्य में भी निष्ठापूर्वक सेवा देते रहेंगे कोविड-19 सहायकों का कैडर बनाकर इनका नियमितीकरण किया जावे। तथा उससे पूर्व राज्य सरकार कोविड सहायको का मानदेय 7900 से 26500 किया जाए वेतन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया । सीएचए का पद नाम परिवर्तन कर स्टाफ नर्स चेकिंग किया जाने का भी राज्य सरकार आदेश पारित करने की मांग की गई ।