राजस्व कैबिनेट मंत्री जाट से वैष्णव बैरागी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात कर डोली भूमि मामले पर चर्चा की गई!
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट राजस्थान सरकार से उनके निवास जयपुर पर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव व वैष्णव बैरागी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश वैष्णव कोटा ने मुलाकात कर वैष्णव बैरागी समाज की मंदिर माफी जमीन (डोली भूमि) में नाम दर्ज करवाने एवं जो भी सरकारी सहायता जैसे सहकारी समितियां एवं बिजली कनेक्शन किसान क्रेडिट कार्ड आदि के लाभ वैष्णव बैरागी समाज के पुजारियों को दिलाने एवं मंदिर माफी की जमीनों पर भूमाफिया द्वारा कब्जा करने व पुजारियों को दादागिरी से बेदखल करने के संबंध में चर्चा की गई। इस पर श्री राजस्व मंत्री जाट ने पूर्ण विश्वास दिलाया है की जिस तरह सरकारी भूमियों से अवैध अतिक्रमण हटाएं जाते हैं उसी तरह मंदिर माफी की जमीनों पर भूमाफिया द्वारा जो कब्जे किए हुए हैं प्रशासन के संज्ञान में आते ही उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा एवं उक्त भूमि मुक्त कराकर मंदिर के पुजारी को सुपुर्द की जायेगी।