गुलाबपुरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक शर्मा को ज्ञापन दिए!
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) उतर- पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा को गुलाबपुरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव हेतु भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर एवं अभिभाषक संघ ने ज्ञापन सौंपा! बिजयनगर स्टेशन पर पहुँच कर इंदौर- जोधपुर व जोधपुर -इंदौर गाड़ियो को गुलाबपुरा स्टेशन पर ठहराव हेतु अभिभाषक संघ ने ज्ञापन सौंपा । इसी मांग हेतु रेल मंत्री को भी अभिभाषक संघ ने पत्र प्रेषित किया। अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष महावीर सोनी ने बताया कि महाप्रबंधक ने इस पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गुलाबपुरा के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।