श्री गांधी विधालय में बसंत पंचमी पर्व पर कार्यक्रम आयोजित!
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद सभागार में बसंत पंचमी पर्व व सरस्वती पूजन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. रूपा पारीक शिक्षाविद व विशिष्ट अतिथि रामनारायण लड्ढा, मोनिका आसोपा , अध्यक्षता शिक्षाविद अरुण त्रिपाठी ने की।
प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में सरस्वती पूजन अतिथियों के सानिध्य में किया गया कार्यक्रम में माधुरी गुर्जर, प्रिया गुर्जर,आस्था जांगिड़, नंदिनी सेन, श्वेता अरोड़ा, रिया सिंह, ममता गुर्जर ,ज्योति जांगिड़ ,अंकिता सिसोदिया व आशुतोष सोनी आदि ने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रूपा पारी के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि आज के दिन शिशुओं को विद्यालय में प्रवेश कराया जाता है कलाकार इस दिन वीणा वादिनी की विशेष स्तुति करते हैं!
अरविंद लढ़ा, मोनिका आसोपा ,अरुण त्रिपाठी आदि ने विचार प्रस्तुत किए! कार्यक्रम में देवपाल शर्मा ,अरविंद व्यास, निराशा जैन, सरिता शर्मा ,कविता दाधीच सहित मौजूद थे! कार्यक्रम संचालन सेजल कंवर सिसोदिया व भँवर लाल सामरिया के द्वारा किया गया !
वरिष्ठ शिक्षाविद लाल साहब सिंह द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।