भगवान श्री सत्यनारायण का किया विशेष श्रृंगार
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022
भगवान श्री सत्यनारायण का किया विशेष श्रृंगार
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में तापड़िया मोहल्ला स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भगवान श्री सत्यनारायण की प्रतिमा पर खाटू श्याम का किया श्रृंगार। श्रृंगार के बाद प्रतिमा जैसे खाटू श्याम साक्षात् ऐसा देखने को प्रतीत हो रहा हैं, श्रृंगार को देखने के लिए कहीं भक्तजन पधारे, भगवान श्री का श्रृंगार देखते ही भक्त मंत्र मुक्त हो गए। यह श्रृंगार आज पूरे दिन रहेगा।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से आशीष नुवाल