-->
ट्रैक्टर ठगी के मामले में न्याय की मांग, एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

ट्रैक्टर ठगी के मामले में न्याय की मांग, एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

ट्रैक्टर ठगी के मामले में न्याय की मांग
 एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
                मेवाड़ न्यूज- चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोडगढ रावतभाटा तहसील के मंडेसरा, खाल गांव व आस-पास के ग्रामीणों से धोखाधड़ी पूर्वक ठगे गए ट्रैक्टर उनको शीघ्र वापस मिले, इसी मांग को लेकर मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन से मिला। चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़ ,सांसद प्रवक्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा के साथ पीड़ित ट्रैक्टर मालिक मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मिले और अपनी व्यथा सुनाई। पीड़ितों ने बताया कि कुछ समय पूर्व रामलाल जाट और महेंद्र रेगर नाम के दो व्यक्तियों ने क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के ट्रैक्टर मालिकों से प्रतिमाह एक निश्चित राशि किराए पर देकर भीलवाड़ा में ट्रैक्टरों को किराए लगाने की बात की और लगभग 14-15 ट्रैक्टर क्षेत्र से लेकर गए। लेकिन उक्त लोगों द्वारा अब तक किसी भी व्यक्ति को न तो किराया राशि दी और न ट्रैक्टर लौटा रहे है। पीडितों द्वारा प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाकर परिवाद दायर दर्ज कराए गए । उक्त व्यक्तियों को पकड़ने के लिए पीड़ितो ने अपने स्तर पर एक व्यक्ति रामलाल जाट को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द भी किया। उसको साडास थाने में एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया, जबकि भैंसरोडगढ में भी दर्ज मुकदमे में उसको लाया गया। परंतु उससे उसमें भी किसी भी प्रकार का न्याय पीड़ितों को नहीं मिल पाया। जांच में कड़ाई नहीं होने के कारण वह अपराधी न्यायिक अभिरक्षा में चला गया। वही फरार चल रहा मुख्य अभियुक्त महेंद्र रेगर पुलिस गिरफ्त से दूर है, एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ित ट्रैक्टर मालिकों को अभी भी उनके ट्रैक्टर सौंपने की एवज में पैसे की मांग कर रहा है। इसी को लेकर आज उपरोक्त प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जावदा सरपंच कुलदीप सिंह, प्रिंस शर्मा, जोत सिंह, कमलेश राठौर, सुरेश सेन सहित पीड़ित लोग उपस्थित थे।

 मेवाड़ न्यूज़ चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article