-->
पैर फिसलने से कुंए में गिरे अधेड़ की मौत

पैर फिसलने से कुंए में गिरे अधेड़ की मौत


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पैर फिसलने से कुएँ में गिरे अधेड़ की मौत हो गई।मृतक सुरेश बुधवार से ही घर नहीं पहुंचा था।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर निवासी  सुरेश धाकड़ गांव के ही रतनलाल  धाकड़  के खेत पर सिजारी का काम करता था। बुधवार  शाम को उसको पड़ोस वाले खेत की सीता देवी धाकड़ ने देखा और कहा कि अब गांव चलो शाम हो गई है। तो सुरेश ने कहा कि अभी गेंहू की  पिलाई कर रहा हूँ।बिजली बंद हो जाएगी उसके बाद आऊंगा। सुरेश शाम को घर  नहीं पहुंचा था।कई बार घर नहीं जाने के कारण घर वालों ने भी तलाश नहीं की।गुरुवार सुबह सुरेश का एक जूता कुंए के पास और  मोटरसाइकिल गेट पर पड़ी हुई थी। सुरेश के कुएं में डूबने की शंका होने पर उमा जी का  खेड़ा पूर्व सरपंच दिनेश धाकड़ ने पुलिस को सूचना  दी। मौके पर पहुंची  पुलिस व पटवारी ने गांव वालों की सहायता से  कुएं में  मोटर लगाकर पानी खाली किया।सुरेश का शव निकाल कर सीएचसी लाया गया।जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article