मानव श्रृंखला बना डोटासरा के खिलाफ किया प्रदर्शन
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022
मानव श्रंखला बना डोटासरा के खिलाफ किया प्रदर्शन ।
मेवाड़ न्यूज, चित्तौड़गढ़ - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा द्वारा महाराणा प्रताप पर दिए बयान को लेकर जिला मुख्यालय पर विभिन्न समाज व संगठनों ने मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा द्वारा हाल ही में महाराणा प्रताप के विषय में दिये गये बयान के विरोध में राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों व अन्य समाज के लोगों ने कलेक्ट्री चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल के माध्यम से राज्यपाल, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया की राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में कांग्रेस अधिवेशन नागौर में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हुए संघर्ष को सिर्फ सत्ता के लिए बताया जबकि सर्वविदित हैं कि महाराणा प्रताप ने स्वतंत्रता व स्वाभिमान के लिए सुख-वैभव छोड़कर राष्ट्र रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करावें ताकि राष्ट्र के लिए प्राण त्यागने वाले महापुरुषों पर इस प्रकार की बयानबाजी की पुनरावृत्ति न हो ।
मेवाड़ न्यूज चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट