आबकारी पुलिस ने तीन करोड़ की अवैध शराब नष्ट की!
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त कि गई 3 करोड़ की अवैध शराब नष्ट की गई।
आबकारी थाना पुलिस द्वारा गुलाबपुरा थाने में 13 मामलों में जब्त कि हुई विभिन्न ब्रांड के 6000 कार्टून में भरी हुई अवैध शराब को आबकारी थाना द्वारा शराब को ट्रैक्टर में भरकर स्थानीय खारी नदी में ले जाया गया, जहां पर उसे नष्ट किया गया ।
आबकारी थानाधिकारी खुमान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुलाबपुरा न्यायालय के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश उपरांत शराब को नष्ट किया गया है।