प्रमेन्द्र विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष निर्वाचित
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विजयवर्गीय समाज बिजौलियां के अध्यक्ष के लिए मंगलवार को विजयवर्गीय मांगलिक भवन में चुनाव सम्पन्न हुए। भीलवाड़ा से आए चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार विजयवर्गीय ने चुनाव सम्पन्न करवाए।सुबह 9 बजे से 3 बजे तक समाजजनों ने वोट डाले।साढ़े चार बजे परिणाम की घोषणा की गई।जानकारी के मुताबिक कुल 204 मतों में से 162 वोट डाले गए।इनमें से प्रमेन्द्र विजयवर्गीय को 100 मत मिले।वहीं प्रतिद्वंदी श्याम विजय को 59 मत मिले और 3 वोट ख़ारिज हुए।चुनाव अधिकारी ने 41 मतो से प्रमेन्द्र विजयवर्गीय की जीत की घोषणा की।सभी समाजजनों और इष्ट-मित्रों द्वारा प्रमेन्द्र को शुभकामनाएं देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।