कुंडलपुर महामहोत्सव में भाग लेने के लिए यात्रियों का दल रवाना
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आचार्य विद्यासागर जी महाराज संसघ के सानिध्य में मध्यप्रदेश के कुंडलपुर(दमोह) में चल रहे भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए बिजौलियां से 50 यात्रियों का दल सुधाक्रांति मंच के नेतृत्व में बस द्वारा शुक्रवार रात्रि को रवाना हुआ। मंच के पंकज हरसौरा ने बताया कि सभी यात्री विभिन्न स्थानों की तीर्थ वंदना करते हुए 20 फरवरी को कुंडलपुर पहुंचेंगे। जहां विराजमान आचार्य विद्यासागर जी महाराज संसघ व पूज्य निर्यापक मुनिपुंगव सुधासागर जी महाराज के दर्शन कर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। विदित है कि अभी कुंडलपुर में विश्व के सबसे बड़े जैन मंदिर बड़े बाबा का पंचकल्याणक महोत्सव चल रहा है। जिसमें पहली बार लगभग 250 दिगंबर साधु- साध्वियों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। प्रतिदिन यहां देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। तीर्थयात्रियों के दल में अनिल मोहिवाल, राजेश बगड़ा, दीपक चौधरी, कमल ठोला, अंकित ठोला, मनोज सेठिया, जिनेन्द्र जैन, अमित ठग, हेमंत ठोला, अविनाश ठग, नवीन लुहाड़िया, सुमित सेठिया, भूपेंद्र जैन, अभिषेक जैन, विनोद सेठिया, सूरजमल जैन, अवि जैन समेत कई महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हैं।