-->
मंदिर में लूट व चोकीदार की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार।

मंदिर में लूट व चोकीदार की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार।

मंदिर में लूट व चोकीदार की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार 
                      मेवाड़ न्यूज - चन्देरिया-- चित्तौड़गढ़ जिले के चन्देरिया थाने के सामने हनुमान मन्दिर में अज्ञात लोगो द्वारा प्रवेश कर गार्ड नरेन्द्र कुमार की हत्या कर मन्दिर का ताला तोड़कर श्रीराम, लक्ष्मण, सीताजी की मुर्तियों के चांदी के मुकुट को चुरा ले जाने की वारदात का चन्देरिया पुलिस ने खुलासा करते हुए, चार लोगों को गिरफ्तार किया है । चन्देरिया पुलिस ने बताया की पुलिस को सुचना मिली थी मंदिर के चौकीदार गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ है, मौके पर पहुंची पुलिस ने चोकीदार को अस्पताल पहुंचाया गया। और प्राथमिक उपचार कराया, लेकिन चोकीदार नरेन्द्र मेनारिया की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक द्वारा ईलाज हेतु उदयपुर रैफर किया गया। उक्त घटना को लेकर पुजारी ओमप्रकाश पिता रामनिवास शर्मा निवासी रामपुरा, थाना मालपुरा जिला टोंक हाल चन्देरिया पुलिस थाना के पीछे चन्देरिया, जिला चित्तौड़गढ ने पेश की। जिस पर थाना चन्देरिया पर प्रकरण संख्या 21/22 धारा 458,380 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान कैलाश चन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चन्देरिया द्वारा शुरु किया गया। इलाज के दौरान नरेन्द्र मेनारिया पिता कन्हैया लाल मेनारिया निवासी पुनावली थाना निकुंभ की मृत्यु हो गई। घटना में अनुसंधान प्रारम्भ कर मुल्जिमों की तलाश शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चित्तौडगढ कैलाश सांदू के सुपरविजन में सीताराम पुलिस उपअधीक्षक वृताधिकारी गंगरार, कैलाश चन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चन्देरिया व शिवलाल मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी राशमी के नेतृत्व में पुलिस  टीम का गठन किया गया गठित विशेष टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य को एकत्रित कर व मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर घटनास्थल से आने जाने वाले संभावित रास्तों का गहनता से विश्लेषण किया। अनुसंधान के दौरान सामने आये तकनीकी साक्ष्यों व मुखबीर सूचना से बदमाश (1) मिठु कंजर निवासी धामनिया, जिला भीलवाडा ( 2 ) पप्पु कंजर निवासी धामनीया, जिला भीलवाडा (3) सत्तु कंजर निवासी खेड़ली, साडास, जिला चित्तौडगढ (4) देवा कंजर निवासी खेड़ली, साड़ास, जिला चित्तौडगढ (5) कालु कंजर निवासी साड़ास द्वारा घटना को अंजाम देना सामने पाया उक्त आरोपियों के गाव खेड़ली थाना साड़ास में सरसों के खेतों के बीच बनी झोंपड़ीयो मे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर घेराबन्दी की जहा (1) मिठु कंजर निवासी धामनिया, जिला-भीलवाडा (2) पप्पु कंजर निवासी धामनीया, जिला भीलवाडा (3) सत्तु कंजर निवासी खेडली, साडास, जिला चित्तौडगढ (4) देवा कंजर निवासी खेडली, साडास, जिला चित्तौडगढ को डीटेन कर पुछताछ की गई तो चारों के द्वारा अपने साथी कालु कंजर पिता शंकर कंजर के साथ वारदात करना व घटना में मंदिर में प्रवेश कर गार्ड पर लकड़ी से हमला कर गंभीर घायल करना व मंदिर मे राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों से चांदी के मुकुट चुराकर ले जाना स्वीकार किया। उक्त चारो को बुधवार को गिरफ्तार किया गया, प्रकरण में चोरी किये गए चॉदी के मुकुट की बरादमगी के प्रयास जारी है। पूछताछ पर और भी वारदात खुलने की संभावना है ।  
                मेवाड़ न्यूज-चन्देरिया से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article