स्वराज मिशाल रैली की अनुमति नहीं देने से स्वंय सेवक हुए नाराज!
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा में स्वराज 75 सप्ताह के तहत मिशाल रैली नही निकालने देने को लेकर स्वंयसेवकों में उपजा आक्रोश! उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी ने मिशाल रैली की अनुमति नहीं दी थी! विधायक जब्बर सिंह सांखला व पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, पुलिस उपाधिक्षक लोकेश मीणा, सीआई सतीश मीणा एवं स्वंयसेवक पदाधिकारियों की उपखंड कार्यलय में बैठक भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी, मिशाल रैली श्री गणेश मंदिर महाराणा प्रताप सर्किल से बाजार होते हुए श्रीराम मंदिर तक निकालना चहाते थे! पुलिस प्रशासन ने शहर में मार्च फास्ट निकाला व बस स्टैंड को छावनी में परिवर्तन कर दिया गया! मिशाल कार्यक्रम केवल महाराणा प्रताप सर्किल पर ही आयोजित किया गया! इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा सहित अधिकारी मौजूद थे।