चरागाह भूमि में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया
शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)
कस्बे के बाईपास रोड पर पंचायत समिति कार्यालय के समीप चरागाह भूमि में चल रहे निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत और हल्का पटवारी द्वारा रुकवा दिया गया।जानकारी के मुताबिक निर्माणकर्ताओं द्वारा आबादी भूमि बताते हुए निर्माण स्वीकृति होने का दावा करते हुए निर्माण शुरू करवाया गया था।सरपंच प्रतिनिधि को जब इसकी जानकारी मिली तो सहायक सचिव ओम मीणा,कुछ वार्ड पंचों और हल्का पटवारी को मौके पर ले जा कर सीमांकन करवाया गया। चरागाह में निर्माण होना पाए जाने पर कार्य रुकवा दिया गया।पटवारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त जगह पर चल रहा निर्माण चरागाह में होने से रुकवाया गया।
ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल प्रजापति ने बताया कि उक्त निर्माण 100 फ़ीट चौड़ी चरागाह पट्टी में हैं जहां पूर्ववर्ती ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे जारी किए गए थे।गौरतलब है कि पंचायत समिति कार्यालय के सामने बाईपास रोड के समीप स्थित इस 100 फ़ीट चौड़ाई की चरागाह भूमि की पट्टी बेशकीमती होने से यहां पर कई वर्षों पहले लोगों द्वारा कच्चे-पक्के निर्माण कर अवैध कब्जे कर रखे हैं।कस्बेवासियों द्वारा लंबे अरसे से इन अवैध कब्जों को हटाने की मांग भी की जाती रही हैं।वहीं ग्राम पंचायत द्वारा भी चरागाह भूमि में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कब्जों को रोकने के लिए हाल ही में लगे प्रशासन गांव के संग शिविर में प्रशासन से पूरी चरागाह भूमि का सीमांकन करवाए जाने की मांग की गई थी।