अधिवक्ताओं ने पुलिस उपाधीक्षक मीणा का जन्मदिन मनाया!
शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
स्थानीय बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओ ने पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में उप अधीक्षक लोकेश मीणा के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी व दीर्घायु की कामना की! इस दौरान बार एसोसिएशन के सचिव भानु प्रताप केलानी, अपर लोक अभियोजक कमल कुमार जीनगर, अधिवक्ता शरीफ मोहम्मद गोरी, राजकुमार वैष्णव ,कुदरत अली ,मोहम्मद यूनुस रंगरेज, विवेक बम्ब ,मोहम्मद दाऊद टाक, मोहम्मद इमरान सहित चांद मोहम्मद बागवान मोहम्मद रमजान व कार्यालय स्टाफ सहित मौजूद थे!