ग्राम विकास अधिकारी पर पद के दुरुपयोग का आरोप,कलक्टर को की शिकायत
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कांग्रेस जिला महासचिव कुंवर सौभाग्य सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल प्रजापति पर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की हैं।सिंह ने बताया कि वीडीओ पर लग रहे आरोपों को लेकर बुधवार को गणमान्य लोगों के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय गए और सचिव का पक्ष जानना चाहा तो बिना बात किए उठ कर चल दिए और सरपंच के बुलाने पर भी नहीं आए।जब सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों के प्रति ऐसा बर्ताव हैं तो आमजन के प्रति व्यवहार कैसा होगा इसकी कल्पना की जा सकती हैं?कस्बेवासियों द्वारा कई बार वीडीओ की शिकायतें भी की जा चुकी हैं।