पालका में आज होगा कवि सम्मेलन व छप्पन भोग का आयोजन
रविवार, 6 फ़रवरी 2022
पालका में आज होगा कवि सम्मेलन व छप्पनभोग का आयोजन
मेवाड़ न्यूज-रिपोर्ट-महावीर नामधरानी
बस्सी तहसील के निकटवर्ती पालका गांव में रविवार 6 फरवरी को कवि सम्मेलन व छप्पनभोग का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पालका में लक्ष्मीनाथ भगवान के 21 वें छप्पनभोग व देव गौशाला स्थित देवनारायण मंदिर की छठी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में दिनेश पाठक इंदौर (वीररस), निशा उज्जैनी उज्जैन (श्रंगार रस ), सुरेश बम शाजापुर (हास्य कवि), पवन अलबेला मुम्बई (लाफ्टर फेम्), हरीश हंगामा नीमच (हास्य कवि एवं मंच संचालक ), तेजपाल तेजा बड़नगर (मालवा का रजनीकांत हास्य रस ), शिव राजस्थानी (उदयपुर ) लाफ्टर फेम् द्वारा रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। शाम 4 बजे भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी की महाआरती के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। व सायं 7 बजे से कवि सम्मेलन शुरू होगा। रात्री 12 बजे छप्पनभोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा ।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी