धर्मस्थल की आड़ में किए जा रहे अवैध कब्जे हटाने की मांग
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। राजकीय महाविद्यालय के पीछे नालवा सरकार,मंडोल बांध , विजय सागर तालाब के पेटे व चरागाह पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार सुबोध सिंह चारण को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि तहसील क्षेत्र में स्थित चरागाह और सरकारी भूमि पर धर्म विशेष के लोगों द्वारा धार्मिक स्थान के नाम पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी ग्राम वासियों द्वारा ज्ञापन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय के पीछे नालवा सरकार के नाम पर चरागाह भूमि पर लोहे के सरिया लगाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। मंडोल मंडल बांध के पेटे व विजय सागर तालाब के पेटे पर भी धर्म विशेष के लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। 7 दिन के अंदर कब्जे नहीं हटाने पर सर्व हिंदू समाज, समस्त हिंदू संगठनों व ग्राम वासियों द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी गई।प्रखंड मंत्री यशवंत सिंह पुंगलिया, जिला गोरक्षा प्रमुख उमेश शर्मा , बजरंग दल प्रखड़ सयोंजक दीपक गौड़, विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष हेमंत गौड़, सह सयोजक आशीष राठौर ,
व्यायाम शाला नगर प्रमुख गोविंद पाराशर, किंग सेना नगर अध्यक्ष आयुष लक्षकार, हिमांशु लक्ष्कार , कमलेश पालीवाल , पुरषोत्तम महावर ,दीपक शर्मा व नीलेश चित्तौड़ा मौजूद रहे।