-->
कांग्रेस पार्षदों ने पालिका बोर्ड के सफलतम एक वर्ष होने पर चेयरमैन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी!

कांग्रेस पार्षदों ने पालिका बोर्ड के सफलतम एक वर्ष होने पर चेयरमैन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के सफलतम एक वर्ष कार्यकाल होने पर कांग्रेस के सभी पार्षदों ने     पालिका चेयरमैन सुमित  काल्या के आवास पर पहुँच कर पार्षदो ने चेयरमैन काल्या के सफल नेतृत्व में एक वर्ष के सफलता पूर्वक कार्यकाल मे सभी  जनप्रतिनिधियों एवं जनता को साथ लेकर बिना राजनीतिक भेदभाव के नगरपालिका क्षेत्र के सभी 35 ही वार्डो में साढ़े बारह लाख के समान रूप से  विकास कार्यो के नियमानुसार टेण्डर निकाल कर एक उदाहरण पेश किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । साथ ही पालिका में  बिना किसी भ्र्ष्टाचार के गुलाबपुरा शहर में एक वर्ष में 20 करोड़ से अधिक के करवाये गये विकास कार्यो पर बधाई शुभकामनाएं देने पहुँचे।  शहर में सी सी टीवी कैमरे , 100 फिट का राष्ट्रीय ध्वज, हाई मास्क लाईटे, गुणवत्तापूर्ण सी सी रोड़, कलर पेवर ब्लॉक आदी ओर गुलाबपुरा शहर के लिये आगे ओर विकास के लिये सभी कांग्रेस पार्षदो ने चर्चा कर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की आगामी योजनाओं पर चर्चा करते हुए अब तक के एक वर्ष के कार्यकाल में गुलाबपुरा नगरपालिका बोर्ड द्वारा करवाये गये विकास कार्यो सामाजिक कार्यो की सराहना की गई। इस दौरान पार्षद महावीर लड्ढा, रामदेव खारोल, सलाम भाई, अन्नू   खिंची,गुडडू कुरैशी, अफजल भाटी, हरिसिंह कानावत, लोकेन्द्रसिंह, सलीम बाबू, ललित चौधरी, ताराचंद बैरवा, सुखपाल जाट, पार्षद प्रतिनिधि रंगलाल जाट, गोपाल प्रजापत, प्रेम मेड़तवाल, गनी मोहम्मद, सहित पार्षद गण मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article