-->
मोबाईल चोर गिरफ्तार, सात मोबाईल बरामद

मोबाईल चोर गिरफ्तार, सात मोबाईल बरामद

मोबाईल चोर गिरफ्तार, सात मोबाईल बरामद 

            मेवाड़ न्यूज चन्देरिया-चित्तौड़गढ़ जिले के चन्देरिया थाना पुलिस ने किराए के मकान से जिंक कर्मचारियों के चोरी किये गए मोबाइल के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल बरामद किये हैं। चन्देरिया थाने के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि गत 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाल सुभाष कॉलोनी चंदेरिया निवासी अनिल कुमार पुत्र रामचंद्र मौर्य ने रिपोर्ट दी, जिसमे बताया की वह जिंक की कम्पनी साईं आनन्द में काम करता है, और चन्देरिया में अपने आठ-दस अन्य साथियों के साथ किराए के मकान में रहता है। प्रार्थी ने बताया कि गत पांच फरवरी को सभी काम से गए हुए थे, तभी अज्ञात बदमाश मकान का ताला तोड़ कर अंदर घुसकर 7 मोबाइल चुरा कर ले गए, जिसका अनुमानित मूल्य करीब एक लाख रुपए है। उक्त मामले की जांच चन्देरिया चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल मेघराज को सौंपी गई। पुलिस टीम ने मामले में जांच के बाद नंदलाल उर्फ नंदा पुत्र प्रेमचंद्र सालवी निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे चन्देरिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने इसकी निशानदेही से चोरी के सात मोबाइल बरामद किये । 
मेवाड़ न्यूज चन्देरिया से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article