कोविड स्वास्थ्य सहायकों को चार महीने से नहीं मिला वेतन, पालिका के लगा रहे है चक्कर! ईओ ने कहा आगे से आदेश नहीं है!
गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अपनी सेवाएं दे रहे कोविड स्वास्थ्य सहायक वेतन के लिए पालिका के चक्कर काट रहे हैं, स्वास्थ्य सहायकों को चार महीने से नहीं मिला वेतन! गुरुवार को पालिका अधिशाषी अधिकारी जगदीश लाल सोलंकी से लगाई वेतन के लिए गुहार, परन्तु पालिका ईओ ने वेतन देने के आगे से आदेश नहीं होने की बात कही! राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन भीलवाड़ा के जिला उपाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप बरोला के नेतृत्व में स्वास्थ्य सहायकों ने पालिका ईओ सोलंकी से मिलकर कॉविड स्वास्थ्य सहायक को नवंबर से जनवरी तक सैलरी ना मिलने की समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान विनोद मीणा,अनवर हुसैन,दुर्गेश मीणा,संतोष मीणा,प्रवीण मीणा,पिंकी रेगर,करिश्मा मीणा, रामपाल मीणा,सुरेश मीणा,मुकेश मीणा,मनोज मीणा सहित कोविड स्वास्थ्य सहायक मौजूद थे!