मरमी में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022
राशमी। (कैलाश चन्द्र सेरसिया)क्षेत्र के प्रमुख शक्ति पीठ मरमी में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को मरमी माता मैला ग्राउंड में ग्राम पंचायत मरमी द्वारा किया गया । नेहरू युवा मंडल मरमी अध्यक्ष रतन लाल अहिर ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि गोटू लाल अहिर, राशमी भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र जीनगर, युवा मोर्चा पहुंना मण्डल अध्यक्ष नकुल पारीक ने फीता काटकर किया । प्रतियोगिता में 40 टीमें भाग लेंगी । उद्घाटन मैच सांखली व डगला का खेड़ा के मध्य हुआ छ विकेट से सांखली विजेता रही । मेन आफ दे मैच ललित सिंह रहै । कार्यक्रम में मातेश्वरी ट्रेडिंग कम्पनी मरमी के मेनेजर दिपक विजयवर्गीय,आयोजक कर्ता महावीर वैष्णव, गोपाल चाष्टा, चिराग विजयवर्गीय, किशन चाष्टा व युवा टीम मरमी उपस्थित थे ।