सरस्वती पूजन कर अर्पित की सेवा निधि
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।
बसन्त पंचमी पर आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में कई आयोजन हुए।प्रधानाचार्य देवकरण धाकड़ ने बताया कि प्रातः सवा नौ बजे ओमप्रकाश शर्मा द्वारा हवन-पूजन व अनुष्ठान करवाया गया।नवीन प्रवेश लेने वाले 40 छात्रों का माल्यार्पण कर गुड़,शहद व दही खिलाया गया।अनुष्ठान में विद्यार्थियों,अभिभावकों व शिक्षकों ने भाग लिया।सभी छात्रों को ॐ का उच्चारण करवाया गया। सरस्वती माता का पूजन कर 325 छात्रों ने पुष्प व सेवा निधि अर्पित की।शिवलाल,प्रिंस धाकड़,बालुलाल,कमला गौड़,रुक्मणी गौड़,कविता चौहान व मुकेश रेगर मौजूद रहे।