प्रजापति समाज ने मनाई श्री यादे माता की जयंती
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। ऊपरमाल प्रजापति समाज द्वारा भक्त शिरोमणि कुलदेवी श्री यादे माता का जन्म जयंती महोत्सव विंध्यवासिनी शक्ति पीठ परिसर में आयोजित किया गया। कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए समस्त प्रजापति समाज द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर महा आरती की गई। समाज द्वारा विंध्यवासिनी शक्ति पीठ परिसर और राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौलियां में फल एवं प्रसादी वितरित की गई।
इस दौरान ऊपरमाल क्षेत्र के समाजजन मौजूद रहे।