पिकअप की टक्कर से मेवाड़ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की मौत, दुसरी घायल ।
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022
पिकअप की टक्कर से मेवाड़ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की मौत एक घायल
मेवाड़ न्यूज- गंगरार - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में संचालित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत मेघालय की दो छात्राओं को गुरुवार को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल हो गई, जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोनों छात्राएं गंगरार में वैक्सीन लगवा कर पुनः अपने गंतव्य स्थान लौट रही थी। इस दौरान पिकअप ने टक्कर मार दी। इसमें एक छात्रा की मौत हो गई। दोनों ही छात्राएं मेघालय की रहने वाली हैं। हादसे में हेडलीन थांबा की मौत हो गई है, जबकि सेनजीथा नामक छात्रा घायल हो गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।
मेवाड़ न्यूज गंगरार से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट