-->
धानेश्वर में वैष्णव बैरागी समाज की आमसभा आयोजित, आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा हुई तैयार!

धानेश्वर में वैष्णव बैरागी समाज की आमसभा आयोजित, आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा हुई तैयार!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) फुलिया कला   वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर की आमसभा संपन्न,धर्मशाला लोकार्पण,सामूहिक विवाह सम्मेलन,वानराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,भागवत कथा का होगा आयोजन तथा समाज में शिक्षा और संस्कार को महत्वपूर्ण स्थान मिलेगा ! छोटा पुष्कर धानेश्वर में वैष्णव बैरागी सेवा समिति के सयुक्त तत्वधान में  आमसभा रविवार को धानेश्वर  में आयोजित  हुई।बैठक में जिले व प्रदेशभर से वैष्णव समाज के भामाशाहों, पधाधिकारियो,जनप्रतिनिधियों सहित धानेश्वर समस्त चौखला समाज के गणमान्य लोोगों ने भाग लिया। आमसभ  की शुरुआत भगवान हनुमान जी की तस्वीर के  दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर  वैष्णव,अध्यक्षता हरिद्वार  दास वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव बैरागी सेवा समिति ,धानेश्वर,पुरुषोत्तम वैष्णव अध्यक्ष नवयुवक मण्डल, सचिव जगदीश वैष्णव,कोषध्यक कैलाश वैष्णव,संरक्षक सीताराम वैष्णव,विशिष्ठ  अतिथि रामस्वरूप वैष्णव  ठेकेदार किशनगढ़,रमेश वैष्णव कोटा, बिरदीचंद वैष्णव, ओम प्रकाश वैष्णव बदनोर,उमा शंकर बिजोलिया,राजाराम वैष्णव विजयनगर, गोपाल दास कादेड़ा,बजरंग दास बोरला,बालमुकुंद वैष्णव कटार,घनश्याम वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव धनोप,सरपंच रिंकू देवी धनोप,चंदा देवी,कोशल्या देवी उपस्थित रहे।सभा की शुरुआत करते हुए आशाराम वैष्णव सरपंच कादेड़ा ने मंच के माध्यम से भव्य आयोजन और कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया,बताया की 1करोड़ 25 लाख रुपए से  नव निर्मित विशाल सामुदायिक भवन के लोकार्पण,वानरराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,श्रीमद भागवत कथा,दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होना है,समस्त कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा  हुई जिसमे निर्णय लिया गया की  आयोजन को लेकर भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ 2 मई को होगा जिसका समापन 8 मई को वानरराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन के साथ होगा तथा 9 मई को 51 जोड़ो का सामूहिक नि:शुल्क विवाह सम्मेलन, सामुदायिक भवन लोकार्पण तथा राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजित किया जायेगा।सभा में वैष्णव बैरागी समाज के भामाशाहो ने बढ़ चढ़ कर समाज हित और सामूहिक विवाह सम्मेलन के भव्य आयोजन में सहयोग किया।समाज जनों ने कार्यक्रम में समाज हित,उच्च शिक्षा,और समाज के उत्थान और समाज को संस्कारवान बनाने को लेकर चर्चा की।वैष्णव बैरागी सेवा समिति धानेश्वर के तत्वाधान में वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर में 9 सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कर चुका है और अब धर्मशाला लोकार्पण समारोह के साथ दसवां नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।वैष्णव बैरागी समाज के भामाशाहो ने संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी ली और समाज के सहयोग से भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, सामुदायिक भवन लोकार्पण तथा दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाने का निर्णय लिया तथा बताया की भव्य आयोजन को लेकर प्रदेशभर के इस आयोजन को लेकर कार्यकारणी बनाई जाएगी जिसको लेकर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।बैठक में आयोजन समिति का निर्माण किया गया जिसमे अध्यक्ष खुशीराम वैष्णव जिला परिषद सदस्य अजमेर,कोषाध्यक्ष योगेंद्र वैष्णव शाहपुरा,महासचिव राधाकिशन वैष्णव भादो का खेड़ा केकड़ी सर्व सम्मति से निर्वाचित किए गए। कार्यक्रम में भीलवाड़ा,आसींद,केकड़ी,बिजोलिया,शाहपुरा, गुलाबपुरा,बिजयनगर, अज़मेर,किशनगढ़,कोटा,टॉक से समाज के कही भामाशाहो,धानेश्वर समस्त चौखला वैष्णव बैरागी समाज के पधाधिकारी कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article