-->
संस्कृत भारती द्वारा स्वराज संगीत संध्या व भारत माता की आरती का आयोजन!

संस्कृत भारती द्वारा स्वराज संगीत संध्या व भारत माता की आरती का आयोजन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत शहर में संस्कृत भारती द्वारा स्वराज संगीत संध्या और भारत माता की आरती का कार्यक्रम सामुदायिक भवन कुबेर कॉलोनी में  संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड संघचालक  नरेंद्र कुमार कैलानी, संस्कार भारती प्रांत महामंत्री  अरुण कुमार शर्मा, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, समाजसेवी  बालूराम जोशी, जिला कार्यवाह  कमल कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा मां भारती के दीप प्रज्वलन कर किया गया। संस्कृत भारती आसींद जिला मंत्री शंकर लाल सेन ने "हे सरस्वती कल्याणी" सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया ।कार्यक्रम में अक्षि नागर और अक्षत नागर बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं का मन मोह लिया । मुख्य गायक संपत कुमार परिहार खारी का लांबा ,शिमला शर्मा विजयनगर ,मनोज कुमार आसोपा  राजमल शर्मा , सुमन शर्मा ने हिंदी और संस्कृत के देशभक्ति गीत और भजन प्रस्तुत किए। कवि रामु रंगीला ने राणा पुंजा पर कविता प्रस्तुत की । संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत के सह मंत्री मधुसूदन शर्मा ने अपनी टोली के साथ संस्कृत भाषा में सुंदर नाटक प्रस्तुत कर संस्कृत की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। ब्यावर जिला मंत्री  अनिरुद्ध द्वारा संस्कृत भाषा में रोचक प्रस्तुति दी गई। श्री मिश्रीलाल दुबे महाविद्यालय केकड़ी के संगीत शिक्षक श्री मुरलीधर बारहठ के देशभक्ति गीतों  पर सभी श्रोता झूम उठे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मधुसूदन शर्मा चित्तौड़ प्रांत सह मंत्री  ने संस्कृत भाषा के पुनरुज्जीवन, संस्कृति के पुनरुत्थान ,राष्ट्र के पुनर्निर्माण और शास्त्रों के संरक्षण के लिए वेद भाषा, सभी भाषाओं की जननी संस्कृत को अति आवश्यक बताया ।कार्यक्रम का संचालन श्री परमानंद शर्मा प्रांत विद्वत परिषद प्रमुख चित्तौड़ प्रांत ने किया। अंत में मां भारती की सामूहिक आरती की गई ।
बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थित रही ।श्री राजेंद्र कुमावत नगर संयोजक गुलाबपुरा ने सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article