-->
यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन की पहल,अतिक्रमी दुकानदारों को चेताया

यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन की पहल,अतिक्रमी दुकानदारों को चेताया

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के तेजाजी चौक से ग्राम पंचायत चौक तक दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण से प्रभावित हो रही यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए गुरुवार को प्रशासन द्वारा दुकानदारों से समझाइश कर अतिक्रमण सीमित करने के लिए कहा गया। उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी, सरपंच पूजा चन्द्रवाल,ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल प्रजापति ने पुलिस जाप्ते के साथ तेजाजी चौक से ग्राम पंचायत चौक तक सभी दुकानदारों को दुकानों के बाहर  कम से कम जगह घेरने  के निर्देश दिए।साथ ही दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल प्रजापति ने बताया कि सब्जी के ठेले वालों की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में आ रही परेशानी को देखते हुए उन्हें सब्जीमंडी के अंदर बैठने के लिए पंचायत की ओर से पूर्व में नोटिस दिए जा चुके हैं। नियम का उल्लंघन करने वालों पर शुक्रवार से 500 रुपए जुर्माना समेत सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत चौक में दिन भर बेतरतीब खड़े रहने वाले चौपहिया वाहनों को भी सुबह 9 बजे से पहले  हटाने की ताकीद की गई। तेजाजी चौक में कस्बे में प्रवेश के दोनों रास्तों पर हाथ ठेलों और जूत्ते-चप्पल की अस्थायी दुकान वालों की वजह से दिन में कई बार  ट्रैफिक जाम हो जाता हैं। इनके लिए भी उपखण्ड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को  अन्यत्र वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।इस दौरान पुलिस द्वारा तेजाजी चौक में  मनमर्जी से खड़े किए चौपहिया वाहनों को हटवाया गया। इधर, कस्बेवासियों का कहना हैं कि पूर्व में भी प्रशासन और ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे में  यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चलाए जा चुके हैं।लेकिन कुछ समय बाद ही हालात पहले जैसे ही हो जाते हैं।लोगों की मांग हैं कि इस बार ये व्यवस्था दीर्घकाल तक चले, जिससे लोगों को परेशानियों से निजात मिल सके।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article