बिलानाम,चरागाह व आवासीय कॉलोनियों से अतिक्रमण हटाने की मांग
सोमवार, 14 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विहिप-बजरंग दल द्वारा कस्बे की चरागाह,बिलानाम भूमि व आवासीय कॉलोनियों में हो रहे अतिक्रमण समेत विभिन्न मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया कि चरागाह, बिलानाम भूमि और आवासीय कॉलोनियों में जाति-समाज को लेकर अवैध कब्जे किए जा रहे है।अवैध कब्जों और बीपीएल सर्वे की जांच की मांग भी की गई।ऐसे कई बीपीएल परिवार हैं जिनके पास एक से अधिक भूखंड हैं और आर्थिक रूप से सम्पन्न होने के बावजूद वास्तविक बीपीएल गरीबों का हक छीन रहे हैं।ज्ञापन में महाराणा प्रताप स्मारक के लिए भूमि आरक्षित करने,तेजाजी चौक से पंचायत चौक तक यातायात व्यवस्था सुचारू करने और प्रधानंत्री आवास व इंदिरा आवास के साथ ही रियायती दर के भूखंडों के खरीद-बेचान पर रोक लगाने की मांग भी की गई।