मकान पर पुलिस की दबिश डोडाचुरा, नकदी, अफीम, देशी कट्टा, बाइक व दो इलेक्ट्रिक कांटे बरामद
मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022
मकान पर पुलिस की दबिश डोडाचुरा, नकदी, अफीम, देशी कट्टा, बाइक व दो इलेक्ट्रिक कांटे बरामद । मेवाड़ न्यूज-राशमी-चित्तौड़गढ़ जिला विशेष टीम व राशमी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मकान से अफीम, डोडा चूरा व पिस्तौल के साथ बाइक व नकदी पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो पर सख्ती दिखाते हुए बीती रात को मुखबिर की सुचना पर जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह और राशमी थानाप्रभारी शिवलाल मीणा ने थाना क्षेत्र के बारू गांव में सलीम पिता पीरू उर्फ पीरबख्श व आशिक मोहम्मद पिता शमशुद्दीन के मकान पर दबिश देकर 6 क्विंटल 59 किलोग्राम डोडा चुरा, 2 किलो 830 ग्राम अफीम, 2 लाख 90 हजार रुपये नकद व एक देशी कट्टा सहित एक मोटरसाइकिल व तौल करने वाले दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे बरामद किये। कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहे उक्त मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी जांच कपासन थाना प्रभारी दलपतसिंह द्वारा की जा रही है ।
मेवाड़ न्यूज राशमी चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट