-->
सरकारी जमीन पर अवैध खनन तीन गिरफ्तार, जेसीबी, ट्रैक्टर कम्फ्रेशर व विस्फोटक जब्त

सरकारी जमीन पर अवैध खनन तीन गिरफ्तार, जेसीबी, ट्रैक्टर कम्फ्रेशर व विस्फोटक जब्त

सरकारी जमीन पर अवैध खनन तीन गिरफ्तार, जेसीबी, ट्रैक्टर कम्फ्रेशर व विस्फोटक जब्त मेवाड़ न्यूज़-चित्तौड़गढ़ जिले में अपराध के खिलाफ जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार हो रही कार्यवाही से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगो मे हड़कंप मचा हुआ हैं, टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरकारी जमीन पर अवैध खनन करते तीन जनों को गिरफ्तार कर मौके से जेसीबी, ट्रैक्टर, कम्प्रेसर के साथ ही अवैध खनन करने में प्रयुक्त विस्फोटक भी पकड़ा हैं।
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि पुलिस थाना मंगलवाड क्षेत्र में संगेसरा गांव में सरकारी जमीन पर बिना सुरक्षा के दिन दहाड़े विस्फोटक का प्रयोग कर अवैध खनन कार्य किया जा रहा हैं। जिस पर कार्यवाही के लिए हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रमसिंह के नेतृत्व में जिला टीम ने पुलिस थाना मंगलवाड के एएसआई आसाराम मय जाप्ते के संगेसरा गांव में उस स्थान पर पहुंचे, जहां पर अवैध खनन कार्य चल रहा था। मौके पर तीन व्यक्ति विस्फोटक का प्रयोग कर अवैध खनन करते हुए मिले। इन्हें पुलिस ने डिटेन कर लिया। साथ ही अवैध खनन में प्रयुक्त होने वाली एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर, एक कंप्रेसर और विस्फोटक को भी बरामद कर लिया है। उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाना मंगलवाड पर प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्यवाही की गई। मौके पर एएसआई आसाराम, हैड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल संजय, भरत, चंद्रकरणसिंह, मुनेंद्र, मिट्ठूलाल, जितेंद्र, राजदीपसिंह, दिनेश कुमार व चालक शांतिलाल शामिल थे। 
मेवाड़ न्यूज़ चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article