यूपी चुनाव प्रचार से लौटने पर विधायक सांखला का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया!
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) उत्तरप्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों में पटियाली विधानसभा के प्रवासी प्रभारी स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला व सह प्रभारी रामचन्द्र सेन पूर्व उपजिला प्रमुख एवं पवन मुंगड ब्राम्हणों की सरेड़ी मण्डल महामंत्री उतर प्रदेश चुनाव में तीन महीने तक चुनाव प्रचार के बाद आगमन पर भाजपाई द्वारा पारीक होटल में स्वागत किया गया! वही सर्व श्रैष्ठ भाजपा समर्पण निधि एकत्रित करने पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल व लड्डु बन्ना का विधायक सांखला व संगीता त्रिपाठी भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य, भीलवाड़ा व महिला मोर्चा प्रभारी फूलिया कला ने माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया । इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह , पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, लाम्बा उप सरपंच भूपेन्द्र सिंह, नेमी चन्द जोशी, चन्द्र शेखर मेवाड़ा , रमेश साहू, अरिहंत जैन, पीयूष मेवाड़ा , पार्षद महादेव जाट, रोहित चौधरी, महेन्द्र सिंह , शक्ति दाधिच सहित गुलाबपुरा व हुरड़ा के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।