-->
कांग्रेस सुझाव अधिवेशन में हुरडा ब्लॉक अध्यक्ष बैरवा ने विभिन्न सुझावों का पत्र मुख्यमंत्री को दिया!

कांग्रेस सुझाव अधिवेशन में हुरडा ब्लॉक अध्यक्ष बैरवा ने विभिन्न सुझावों का पत्र मुख्यमंत्री को दिया!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   हुरडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  केदार लाल  बैरवा ने  कांग्रेस सुझाव अधिवेशन जयपुर जाकर मुख्यमंत्री  को लिखित में कई सुझाव दिए।  किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष हीरालाल गुर्जर  ने बताया कि  से विचार विमर्श कर सुझाव पत्र में किसानों के 2 लाख तक के कर्ज माफी, 
 नरेगा द्वारा किसानों को खेतों में आने-जाने के रास्ते पर मिट्टी ग्रेवल डलवाने,  छोटे-छोटे किसानों के निजी कुआं खोदने पर कम से कम 70% सब्सिडी चालू करवाने,  किसानों के पशुओं के लिए टीन शेड छपर लगाने की योजना , 
 किसानों के फसली बीमा योजना होती है उसमें किसान खेत में कौन सी फसल बोता है उसका फॉर्मेट फार्मूला केसीसी एवं बीमा योजना के साथ गिरदावर पटवारी द्वारा दर्ज होना चाहिए ताकि प्राकृतिक कहर से जो किसानों को नुकसान होता है वह बीमा योजना खेत में बोई हुई फसल का देवे। ताकि किसानों को सही लाभ मिल सके। ऐसा केसीसी पर बैंकों में प्रावधान ,  बीपीएल परिवार के मृत्यु उपरांत पति पत्नी दोनों को जो सहायता राशि मिलनी चाहिए 50 हजार उसे भी लागू कर बजट योजना में जोड़ने, 
खाद्य सुरक्षा सामग्री योजना द्वारा जो गेहूं मिलता है उसमें कहीं लोग हर जगह वंचित है उन वंचित लोगों को भी जोड़ कर। खाद्य सुरक्षा सामग्री का पूर्णत लाभ देने के लिए भी बजट में जोड़ने, 
 आगूचा पंचायत में परसरामपुरा एवं भेरू खेड़ा द्वितीय को राजस्व ग्राम घोषित  करवाने, 
 गुलाबपुरा हुरडा क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों का क्षेत्र में बढ़ावा देवे ताकि अधिक रोजगार मिले!
 गुलाबपुरा हुरडा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गुलाबपुरा में सरकारी कॉलेज खोलने का सुझाव, 
 गुलाबपुरा में सेटेलाइज हॉस्पिटल व कृषि मंडी का विस्तार करवाने सहित विभिन्न सुझावों का पत्र मुख्यमंत्री को दिया गया है! 




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article