संत शिरोमणि मीराबाई की जन्मस्थली पहुंचे जाड़ावत
रविवार, 20 फ़रवरी 2022
चित्तौड़गढ़@महावीर नामधरानी|| राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमेन सुरेंद्रसिंह जाड़ावत मेड़ता स्थित मीराबाई की जन्म स्थली पहुंचे। यहां पर जाड़ावत ने मंदिर में चारभुजा नाथ के दर्शन किये। उसके बाद उन्होंने संत शिरोमणि मीराबाई के पैनोरमा का अवलोकन किया। मेड़ता सिटी पहुंचने पर एसडीएम, तहसीलदार सहित प्रबुद्ध नागरिकों व नगर परिषद सभापति, पूर्व सभापति, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेयरमेन जाड़ावत का स्वागत कर संत शिरोमणि मीराबाई की तस्वीर भेंट की। मेवाड़ न्यूज चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट ।