वैष्णव बैरागी समाज की धानेश्वर धाम में सवा करोड़ लागत की नवनिर्मित धर्मशाला के लोकार्पण को लेकर रविवार को समाज की आमसभा आयोजित होगी!
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तीर्थ स्थल छोटे पुष्कर फुलिया कला धनेश्वर धाम में वैष्णव बैरागी समाज की सवा करोड़ लागत की नवनिर्मित भव्य धर्मशाला भवन का शीघ्र होगा लोकार्पण।
वैष्णव बैरागी समाज समिति के पदाधिकारी, कादेडा पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव ने बताया कि धानेश्वर धाम में एक करोड 25 लाख अनुमानीत लागत की धर्मशाला का समस्त वैष्णव बैरागी समाज के कर कमलो द्वारा लोकार्पण किया जायेगा।
जिसमें वैष्णव बैरागी समाज के राष्ट्रीय एंव प्रदेश के पदाधीकारी, जनप्रतिनीधी, भामाशाह ,पत्रकार, मीडिया बन्धु भाग लेगे। उक्त लोकार्पण व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर रविवार को आम सभा का आयोजन रखा गया है।