विजयवर्गीय समाज ने निकाली प्रभात फेरी
रविवार, 13 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विजयवर्गीय समाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय राम स्नेही संप्रदाय के आद्याचार्य स्वामी श्रीरामचरण जी महाराज की 302 वीं जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत समाज के महिला-पुरुषों और युवाओं द्वारा रविवार सुबह प्रभात फेरी निकाल कर की गई।समाज के मुकेश विजयवर्गीय ने बताया की प्रभातफेरी के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और विंध्यवासिनी माता जी मंदिर में फल वितरण किया गया। समाज अध्यक्ष प्रमेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि 14 फ़रवरी सोमवार को विजयवर्गीय माँगलिक भवन मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 15 फ़रवरी को महाआरती , शोभायात्रा , सामूहिक भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीयकार्यक्रम का समापन होगा।