देवर ही निकला लूट का सुत्रधार, खुलासा, चार गिरफ्तार
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022
बेंगू @महावीर नामधरानी|| बेगूं नगर में गत दिनों खटीक मोहल्ले में विधवा महिला को बंधक बना कर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है । जिनसे पूछताछ की जा रही है। दो बदमाशों को पुलिस ने बापर्दा रखा है। बेगूं थाना पुलिस के अनुसार प्रार्थिया शांति बाई पत्नी स्वर्गीय माहेश्वरीलाल खटीक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 12 फरवरी की रात को अज्ञात बदमाश उसके मकान में घुसे तथा चाकू की नोक पर सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा 14 लाख की नगदी, खेती के दस्तावेज, स्टाम्प आदि लूट कर ले गए। इस पर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस के आलाधिकारीयो के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुए वारदात का खुलासा किया है। इसमें प्रार्थिया का देवर मुकेश पुत्र मांगीलाल खटीक ही जांच में वारदात का सूत्रधार निकला। इस पर मुकेश व उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने प्रार्थिया के देवर मुकेश खटीक को डिटेन कर पूछताछ की तो इसमें उसने अपने परिचित सुनील कंजर, नीमचंद्र उर्फ नीमा व वीरू कंजर निवासी मंडावरी के साथ वारदात करना कबूल किया। गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में लूट के आभूषण, नकदी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वारदात का खुलासा बेगूं थानाधिकारी रूपसिंह, हैड कांस्टेबल मुकेश, महेंद्रसिंह, कांस्टेबल महेंद्र, रामावतार, ललितसिंह, दुर्गेश, राजेंद्र, विनोद व हरिसिंह की टीम ने किया।
मेवाड़ न्यूज बेंगू से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट