लाठीचार्ज के विरोध में भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पुनिया व भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
मेवाड़ न्यूज़-बस्सी/बेंगू - रीट परीक्षा में धांधली के विरोध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज करने के विरोध में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बेगूँ उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि तानाशाही गहलोत सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा रीट परीक्षा 2021 में हुई धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग कर रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, युवा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी एवं उन पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की घटना बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस घटनाक्रम की निंदा करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से बेगू उपखंड कार्यालय पहुँचकर उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सी. पी. जोशी, चेंची मंडल अध्यक्ष लीला शंकर धाकड़, नगर महामंत्री दिलीप अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष घीसा लाल मेवाड़ा, जिला मंत्री शिव लाल धाकड़, पारस जैन, जिला महामंत्री लाभचंद धाकड़, सरपंच नीलेश चतुर्वेदी, तेजमल बोहरा, दीपक पंचोली सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
मेवाड़ न्यूज़ बस्सी, बेंगू से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट