-->
प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ!

प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय
श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में 4 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ श्री शिव सिंह राठौड़ व श्रीमती कैलाश कंवर निवासी गुलाबपुरा  की शादी की 50 वीं वर्षगांठ पर शुभारंभ हुआ! संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 44 रोगियों की जोड़ों का दर्द कमर दर्द घुटनों का दर्द डायबिटीज ब्लड प्रेशर मोटापा न्यूरो डीजे व अन्य रोगों की जांच कर उपचार प्रारंभ किया! इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर सभी को सेवा पर तत्पर रहने को कहा इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर,  पालिका उपाध्यक्ष सावर नाथ जोगी, बलवीर मेवाड़ा ,ओम प्रकाश दाधीच , नंदलाल तोषनीवाल, हनुमान सोमानी, इंदर चंद टेलर, गोपाल लाल, सत्यनारायण जागेटिया, एवं मातृशक्ति  चंदना चौधरी, सरला नवाल, कमलेश चौरसिया, रंजना व्यास, गायत्री दाधीच, सहित मौजूद थे! इस अवसर पर ओम दाधीच ने अपने गानों से सभी को आनंदित किया एवं  सेहतमंद व सादा पानी के बारे में एवं पानी को रोग मुक्त कैसे किया जाए के बारे में आत्माराम  सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर ने डेमो दिया! अंत में विपिन मेहता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article