एसएमसी-एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भोपतपुरा परिक्षेत्र के विद्यालयों के एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण राउमावि भोपतपुरा में प्रधानाचार्य शिवचरण गुप्ता के निर्देशन एवं डॉ0 सत्य प्रकाश सेन के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ।प्रधानाचार्य शिवचरण गुप्ता एवं आगंतुक अतिथियों पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा, हरिशंकर धाकड़, एवं दुर्गा लाल गुर्जर ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया। प्रधानाचार्य शिवचरण गुप्ता,डा०सत्य प्रकाश सेन, अभिषेक सर्वा, एवं दक्ष प्रशिक्षक सुरेन्द्र मीणा ने सदस्यों के दायित्वों एवं कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में भोपतपुरा परिक्षेत्र के गोवर्धन पुरा,खैराडिया,चैनपुरिया, रामपुरिया, लक्ष्मी खेड़ा,मंडोल बांध,छतरी खेड़ा, सूंठी, उत्तम नगर, और बांका के 32 सदस्यो ने भाग लिया।