-->
दुग्ध उत्पादकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित!

दुग्ध उत्पादकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम टोकरवाड में 
भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड भीलवाड़ा एवं राजस्थान राज्य सहकारी संघ जयपुर के संयुक्त समन्वय से दो दिवसीय दुग्ध उत्पादकों का प्रशिक्षण   आयोजित!  संघ प्रबंध कारिणी कमेटी सदस्य प्रशिक्षण  कार्यक्रम का आयोजन श्री देवलिया खेड़ा बालाजी मंदिर प्रांगण टोकरवाड पर  किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह  राठौड़ ने राजस्थान के  मुख्यमंत्री द्वारा आम बजट में दुग्ध उत्पादकों को ₹2 अनुदान से बढ़ाकर ₹5 अनुदान देने पर सभी दूध उत्पादको की तरफ से मुख्यमंत्री  एवं किसान केसरी र कैबिनेट राजस्व मंत्री  रामलाल जाट का धन्यवाद आभार प्रकट किया । तथा
शिक्षा की ओर अग्रसर होने एवं नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने की अपील की।
 सरस डेयरी भीलवाड़ा की मुख्य प्रबंधक आशा शर्मा ने दुग्ध उत्पादकों को कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा कमाने, अच्छी किस्म के पशु पालने, डेयरी संबंधी  योजनाओं की जानकारी लेकर उनका फायदा लेने जैसी विस्तृत  जानकारी दी।
शिवराज शर्मा ने सहकारी समिति के उप नियम एवं प्रबंध समिति के अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। सुपरवाइजर घनश्याम शर्मा, ब्रह्मानंद तेली सहित गुलाबपुरा जॉन के समस्त डेयरी अध्यक्ष एवं  सचिव तथा सम्मानीय सदस्यों ने भाग लेकर प्रशिक्षण लिया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article