कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर एसडीएम ने बैठक ली!
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम विकास मोहन भाटी ने शनिवार को आयोजित होने वाले कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर बैठक ली। बैठक में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.भागीरथ मीणा ,विकास अधिकारी महेंद्र सिंह मेहता , सीबीओ सत्यनारायण नागर , सीडीपीओ चेन सोनवाल सहित मौजूद थे। एसडीएम भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कोराना टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ भागीरथ मीणा ने बताया कि उपखण्ड के 47 विभिन्न केंद्रों पर शनिवार को कोरोना टीकाकरण होगा जिसमें 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रथम डोज व
18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए दोनो डोज एवं फ्रंटलाईन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्तियों के लिए प्रिकॉशन डोज लगाई जायगी।