अपहरण व फिरौती लेने का फरार आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022
अपहरण व फिरौती लेने का फरार आरोपी गिरफ्तार
मेवाड़ न्यूज़ - गंगरार-व्यवसायी का अपहरण कर सात लाख रुपये फिरौती लेने के मामले में डेढ वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया की विगत दिनों प्रमोद कुमार पिता लादुलाल कोठारी निवासी बूढ़ ने थाने मे रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया की 21 अक्टूबर 2020 शाम को करीब साढ़े सात बजे में उसकी चितौडगढ स्थित दुकान मंगल कर मोटर साईकिल से उसके घर बूढ़ जा रहा था, इस दौरान 08.15 बजे कुरातिया स्कुल के पास पहुंचा कि सामने से अल्टो कार आयी और उसकी मोटरसाइकिल के आगे लगाकर उसको नीचे गिरा दिया, उसके बाद कार से चार व्यक्ति उतरे ओर उस को उठाकर जोर जबरदस्ती से मारपीट करते हुए गाड़ी में डालकर उसकी आँखों पर पट्टी बांध कर रात भर इधर - उधर घुमाते रहे । उन्होने व्यवसायी के मोबाइल से उसके पिताजी के मोबाइल फोन पर कॉल कर पैसे की मांग की। रात्री करीब 4 बजे उसे पाण्डोली एवं पारोली के बीच में सड़क पर छोड़ कर चले गए । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान किया गया। जिसमें पूर्व में मुल्जिमान समीर पिता जाकीर हुसैन मुसलमान निवासी गंगरार , विनोद पिता देवीलाल जाट निवासी कुरातिया थाना गंगरार , प्रकाश पिता प्रभु जाट निवासी बूढ थाना गंगरार , कन्हैयालाल पिता रामेश्वर नायक निवासी बूढ थाना गंगरार , आफताब उर्फ अकरम पिता निसार मोहम्मद मुसलमान निवासी शिव कॉलानी स्टेशन गंगरार , दिनेश पिता लेहरुलाल जाट निवासी एकलिंगपुरा घोसीखेडा थाना गंगरार , साजिद उर्फ राजू पिता सत्तार खां पठान निवासी सिपाही मोहल्ला गंगरार , मनीष उर्फ मोन्टी पिता शम्भूलाल सालवी निवासी प्रताप मोहल्ला गंगरार , जाहीद पिता नसीर खाँ मुसलमान निवासी कालाजी की घाटी गंगरार थाना गंगरार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन , मोबाइल फोन एवं फिरौती में ली गई, राशि 6 लाख 50 हजार रुपये पूर्व में बरामद किये जा चुके थे। जिसमें तीन अभियुक्तो रतनलाल पिता शंकरलाल जाट निवासी माल का खेडा थाना साडास, भंवरलाल जाट पिता शंकरलाल जाट निवासी माल का खेडा थाना साडास , भंवरलाल पिता ख्यालीलाल नायक निवासी लाखोला थाना गंगापुर जिला भीलवाडा की गिरफ्तारी शेष होने से तलाश जारी थी। प्रीति जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन से फरार अपराधियों की धरपकड़ के तहत एक टीम गठित की। जिसमे हंसराज , ओमप्रकाश , रामजीतसिंह ने आरोपी भंवरलाल पिता शंकरलाल जाट निवासी माल का खेड़ा उर्फ रुपपुरा पुलिस थाना साडास की तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । जहाँ से अभियुक्त भंवरलाल को 3 तीन के पी.सी. रिमाण्ड पर लिया गया है। जिससे फिरौती में ली गई सात लाख रुपये में शेष रही राशि 50 हजार बरामदगी एवं साथी आरोपी की तलाश के प्रयास एवं अनुसंधान जारी है।
मेवाड़ न्यूज गंगरार से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट ।