-->
वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति द्वारा आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए श्री विनायक जी महाराज को निमंत्रण, आमंत्रित पत्रिका विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदान की गई!

वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति द्वारा आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए श्री विनायक जी महाराज को निमंत्रण, आमंत्रित पत्रिका विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदान की गई!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकडी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले  चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए श्री विनायक जी महाराज को निमंत्रण पत्रिका देकर आमंत्रित किया गया! विकास समिति द्वारा  वैशाख पूर्णिमा दिनांक 16 मई 2022  को सामूहिक विवाह सम्मेलन होना तय हुआ है, जिस पर समाज बन्धुओ के साथ श्री श्री 1008 श्री विनायक जी महाराज केकडी व श्री श्री हनुमानजी महाराज  छात्रावास केकडी पर विधि विधान से पूजन कर सामूहिक में रिद्धि सिद्धि के साथ पधारने हेतु निमन्त्रण पत्र देकर सादर आमंत्रित किया! इस दौरान  रामस्वरूप  वैष्णव चोसला, गोपाल वैष्णव गुलगाव, सीताराम वैष्णव डाबर, ब्रजकिशोर  वैष्णव बघेरा ,नवल  वैष्णव कोटड़ी, प्रकाश  वैष्णव खारिया कुवा केकडी, घनश्याम वैष्णव प्रानहेड़ा, सुरेश  वैष्णव ,भागचंद  वैष्णव जयपुर,  रामनारायण  मुन्शी सहित मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article