आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 3 से 10 तक के 275 छात्र-छात्राओं,17 शिक्षकों,पुरातन छात्र परिषद के 25 छात्र- छात्राओं ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार के 13 मंत्रों का उच्चारण करते हुए सूर्य नमस्कार किया। कृष्ण गोपाल अहीर द्वारा सूर्य नमस्कार करवाया गया। ओमप्रकाश शर्मा ने बालकों को बताया कि सूर्य देवता को प्रतिदिन जल चढ़ाने से आंखों की ज्योति, स्फूर्ति व ताजगी बढ़ती है और शरीर निरोगी होता है।विद्यालय के भगवान लाल धाकड़, रुक्मणी गौड़, माया टेलर, कमला गौड़, मुकेश रेगर, विशाल धाकड़, गुड्डी खटीक,हरिशंकर धाकड़, पूनम शर्मा व सुमन धाकड़ ने कार्यक्रम में भाग लिया।
*उपेक्षित वर्ग की शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग की अपील* -
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बिजौलियां द्वारा उपेक्षित कुष्ठ और जनजाति क्षेत्र की शिक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान बसंत पंचमी के अवसर पर इस पुनीत कार्य में मुक्त हस्त से आर्थिक सहयोग करने की अपील की। जिसमें भामाशाह द्वारा सहयोग की अपेक्षा जताई गई। विद्यालय के पास जनजाति क्षेत्र में संस्कार केंद्र प्रमुख किरण खटीक द्वारा संस्कार केंद्र चलाया जा रहा है। इसमें 28 छात्र-छात्रा संस्कारवान नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।